Shiv Ji ke Bhajan lyrics latest Shankar ji Bhajan lyrics old Shiv Ji ke Bhajan lyrics
देवोँ के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी लिरिक्स – Devo Ke Dev Mahan Hai Mere Bhole Bhandari Lyrics
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
देवोँ के देव महान हैं
मेरे भोले भंडारी
भोले भंडारी हैं हितकारी
भोले भंडारी परम हितकारी
देवोँ के देव महान हैं
मेरे भोले भंडारी
गले में जिनके सर्पों की माला
आसान जिनकर है मृगशाला
नंदीगण जिनका दास है
मेरे भोले भंडारी
देवोँ के देव महान हैं
मेरे भोले भंडारी
जटा में जिनके गंगा विराजे
मस्तक जिनके चन्द्रमा साजे
त्रिनेत्र धारी भगवान् है
मेरे भोले भंडारी
देवोँ के देव महान हैं
मेरे भोले भंडारी
गौरा मैया जिनकी अर्धांगिनी हैं
कार्तिक गणेश जिनके बालक कहलाये
विष्णु के आराध्य हैं
माधव जिनके दास है
मेरे भोले भंडारी
देवोँ के देव महान हैं
मेरे भोले भंडारी
भोलेनाथ की सवारी निकली शान से लिरिक्स – Bholenath Ki Sawari Nikali Shan Se Lyrics
भोलेनाथ की सवारी निकली शान से
आ गई देखो ऐसी बेला भोले सजे हैं आ
शिव के रूप का दर्शन कर लो
बनेंगे बिगड़े काज
बोलो भोले शंकर की जय
भोलेनाथ की सवारी निकली शान से
नंदी नाचे रे नाचे सीना तान के
साथ चले हैं सारे देव असुर सम्मान से
हो नाचे भूत पिशाच गण सारे अभिमान से
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय …
बम भोले ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय
शंकर मेरा सबसे निराला
सुनता सभी की वो भोला भाला
झूमे तो जैसे आये बहार
तांडव में करता मृत्यु की पुकार
हो सुनता भक्तों की हर एक वो पुकार है
मेरे भोले की लीला तो अपरम्पार है
ॐ नमः शिवाय बोलो ……….
देवो का वो देव कहाये
उसकी लीला समझ ना आये
उसके दर्शन बड़े ही पावन
रूप लागे सुन्दर चितवन
हो हरता भक्तों के दुःख रहता सबके पास है
डरना ना प्यारे बाबा तो तेरे साथ है
ॐ नमः शिवाय बोलो ………………
काल ने ऐसा चक्र चलाया
आया रे आया समुद्र मंथन आया
निकला जो अमृत तूने देवो में बांटा
हालाहल को तूने खुद ही गटकाया
हो तेरे दम से ही तो सारा ये संसार है
उन कैलाश पति को मेरा नमस्कार है
भोलेनाथ की सवारी निकली शान से
नंदी नाचे रे नाचे सीना तान के
साथ चले हैं सारे देव असुर सम्मान से
हो नाचे भूत पिशाच गण सारे अभिमान से
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय …बम भोले
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय
दिल मेरा बम बोले भोले लिरिक्स – Dil Mera Bam Bole Bhole Lyrics
भोलेनाथ मेरे शम्भू
भोलेनाथ मेरे शम्भू
डमरू बजे जब भोले सजे तब
एक ही धुन में ज़मीं आसमां ये बोले
ओ तन मन डोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
अंग अंग में चढ़े हैं मस्ती होश उड़ाती जाए
अरे मैं ना नाच जानू डमरू वाला नाच नचाये
तेरे अंग अंग में चढ़े है मस्ती तू कैसे रुक पाए
महादेव का रंग है ऐसा चढ़ता ही चढ़ जाए
भंगिया मिले जब मूड बने तब
सारे भगत मिलकर तुझको ये बोलो
ओ तन मन डोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
तेरे करके व्रत शिव तेरा होना चाहे
नमो नमो हम जपकर बस तुझमे खोना चाहे
तेरी डम डम पे दम दम ये सबको रिझाये
चलता रहे तांडव तेरा मोहे कुछ ना भाये
ये बादल झुके जब ना बारिश रुके तब
खड़के बिजली मन जलते हैं शोले
ओ तन मन डोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
शिव भोला भंडारी बाबा लिरिक्स – Shiv Bhola Bhandari Baba Lyrics
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
पूजे दुनिया सारी बाबा
माने दुनिया सारी
माने दुनिया सारी तुमको
जाने दुनिया सारी
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
ॐ तपस्या मैया गौरा जी ने कि थी
बबम बम बम बबम बम लहरी
ॐ तपस्या मैया गौरा जी ने कि थी
अपने चरणों में बाबा तूने जगद दी थी
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
अंग भभूति तन मृग छाला
शमशानों में डेरा डाला
सारे तन पे सारे तन पे भस्म रमाता है
जब तांडव जब तांडव
तांडव रूप में आता है
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हाथ जोड़ गौरा बोली
एक सुनो अंतर्यामी
तिन लोक बसे बस्ती में
आप बसे वीराने में
एक अघोरी आया कालि रात में
आ बैठा एक जलती चिता कि राख में
कभी तन पे भस्म रमाये
काला नाग गले लिपटाये
कोई जोगी जोगी कहता है
कोई भुत पलित बताये
हाथ से लम्बी चिलम काख में
आ बैठा एक जलती चिता कि राख में
एक अघोरी आया कालि रात में
आ बैठा एक जलती चिता कि राख में
मस्तक चंदा जटा में गंगा
डम डम डमरू बजाता है
जब तांडव रूप में आता है
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
कोण तपस्या बाबा गणपति ने कि थी
अपनी गोदी में बाबा तुमने जगह दी थी
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
पूजे दुनिया सारी बाबा
माने दुनिया सारी
माने दुनिया सारी तुमको
जाने दुनिया सारी
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना लिरिक्स – Tera Dwar Saware Nahi Nahi Chhodna Lyrics
तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना
तेरे लिए पड़े चाहे जग छोडना
तेरा द्वार सांवरे…..
नाम तेरा जुबान पर हमेश रहे
बनके जोगी मैं तुझको रिझाऊ
गर जो तेरा इशारा मिलेगा मुझे
तेरे चरनो में जीवन बिताउँ
जो सहारा मिला मेरा जीवन खिला
फिर मुझे श्याम कैसा गिला
मैं हूं दीवाना तेरा कोई जाने ना
तेरा द्वार सांवरे…..
याद तेरी ये दिल से ना जाए मेरे
प्रेम का ऐसा रिश्ता बनादे
मेरी विनती है तुझसे यही सांवरे
मेरे जीवन की बगिया खिला दे
ऐसी लागी लगान मैं तो हो गया मगन
किया जीवन ये तेरे हवाला
हाथ पकड़ के मेरा नहीं छोडना
तेरा द्वार सांवरे….
साथ छुटे ना तेरा मेरा कभी
ऐसी उम्मिद दिल में जगा दे
हाथ मेरा पकड ले जरा श्याम तू
तेरी मुझ पे कृपा भी बरसा दे
ऐसा दर जो मिला मेरा जीवन खिला
मेरा मुर्झाया गुलशन खिला
मुझसे किया जो वादा नहीं तोड़ना
तेरा द्वार सांवरे…….
मै दुखियारा धाम पे तेरे आ गया लिरिक्स – Mai Dukhiyara Dham Pe Tere aa Gaya Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – परदेसी परदेसी जाना नहीं
दरबार तेरा है सबसे निराला
तेरे दर्शन जो पाये
हो जाये किस्मत वाला
आ..आ ….
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
मै दुखियारा धाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
भटका हु मै दर दर मिला ना सहारा
भोलेनाथ कब से द्वार तेरे आ गया
मै दुखियारा नाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
अपनों ने ठुकराया तु अपना ले ना
आया तेरे शरण मुझे अपना बना लेना
तेरे सिवा अब कोई नहीं बाबा मेरा
मुझ को भरोसा इस दुनिया में बस तेरा
अपनों ने ठुकराया तु अपना ले ना
आया तेरे शरण मुझे अपना बना लेना
दया का तु सागर भोले नाथ बाबा
सर को झुकाकर तेर चरणों में आ गया
मै दुखियारा नाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
भोले नाथ बाबा …सुन ले पुकार
सुन ले पुकार …
मैंने सुनी है महिमा तेरे नाम कि
सुन्दर पावन उज्जैन वाले धाम कि
अवतारी तु भोला डमरू वाला है
तूने ही सारी सृष्टि को संभाला है
मैंने सुनी है महिमा तेरे नाम कि
सुन्दर पावन उज्जैन वाले धाम कि
बिगड़ा नसीबा मेरा बनादे
यही आस लेके तेरे दरबार आ गया
मै दुखियारा नाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
नजरे करम कि करदे बस एक बार तु
दे दे मुझको थोडा सा बस प्यार तु
रहू सदा तेरे दर का बनकर गुलाम
गाऊ तेरी महिमा सुबह और श्याम
नजरे करम कि करदे बस एक बार तु
दे दे मुझको थोडा सा बस प्यार तु
चरणों कि धूलि माथे से लगाले
भोलेनाथ कब से द्वार तेरे आ गया
मै दुखियारा नाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
क्या वो करेगा लेके चढ़ावा लिरिक्स – Kya Wo Karega Leke Chadhawa Lyrics
क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,
सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,
गुण देखे गुणगान नहीं
मैं कहता नहीं श्रद्धा है बुरी,
पर करम तराजू धरम वही,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,
गुण देखे गुणगान नहीं ।
माला फेरत जुग भया,
फिरा ना मन के फेर,
कर का मन का डारी दे,
मन का मन का फेर
कबीर कहते हैं की,
नहाये धोये क्या हुआ,
जब मन का मैल ना जाए,
मीन सदा जल मैं रहें,
धोये बास ना जाये
तू मंदिर मंदिर फिर आया,
तू नाम मंत्र सब जप आया,
जीवन में अब भी ना है सुकून,
भोले का मन में वास नहीं
क्यूँ मन मंदिर तेरा खाली है,
क्यूँ मन मंदिर तेरा खाली है,
क्यूँ खाली खुद में झाक कभी,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,
गुण देखे गुणगान नहीं ।
मैं कहता नहीं श्रद्धा है बुरी,
पर करम तराजू धरम वही,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,
गुण देखे गुणगान नहीं ।
भोले…भोले…
भोले का ये बस नाम जपे,
अरे बन भोले सा कभी मन मेरे,
भेद नहीं करता किसी में,
इसके सारे अपने जग में ।
ये भोला है भंडारी है,
इसे पूरी दुनिया प्यारी है,
देवो का दानव का भी,
इसके मन भेद का भाव नहीं ।
श्रद्धा नहीं देखेगा तेरी,
श्रद्धा नहीं देखेगा तेरी,
जब मन ही तेरा साफ़ नहीं,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,
गुण देखे गुणगान नहीं ।
भोला ध्यान में मगन लगे,
नहीं देख रहा ये सोच नहीं,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,
गुण देखे गुणगान नहीं ।
मैं कहता नहीं श्रद्धा है बुरी,
पर करम तराजू धरम वही,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,
गुण देखे गुणगान नहीं ।
भोला भोला करे,
अरे बन कभी भोले सा,
ओ मेरे मन, बावरे मन
भस्म लगाये, भांग चड़ाए,
बीच समाधि, बैठा मौन है,
बंद है आंखें, देख रहा सब,
जाने वो कैसा, कैसा कौन है,
जाने वो कैसा, कैसा कैसा,
जाने वो कैसा, कैसा कौन है ।
क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,
क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,
सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,
गुण देखे गुणगान नहीं ।
भोला भांग तुम्हारी नित घोटत घोटत हारी लिरिक्स – Bhola Bhang Tumhari Nit Ghotat Ghotat Hari Lyrics
भोला भांग तुम्हारी,
नित घोटत घोटत हारी,
हमसे ना घोटी जाए,
तेरी एक दीना की होए तो घोटु,
रोज ना घोटी जाए।।
बम भोला बम भोला बम भोला,
बम भोला बम भोला बम भोला।
जिस दिन से मैं ब्याह के आई,
भाग हमारे फूटे,
राम करे ऐसा हो जाये,
ये सिलबट्टा टूटे,
ये रोज रोज की रगड़ झगड़,
हमसे तो सही ना जाये,
तेरी एक दीना की होए तो घोटु,
रोज ना घोटी जाए।।
बम भोला बम भोला बम भोला,
बम भोला बम भोला बम भोला।
नाजुक तन है नाज से पाला,
कैसे कहु कसाले,
घोटत घोटत भांग तुम्हारी,
हाथ में पड़ गए छाले,
मैं मायके को जाऊँ तो स्वामी,
अकल ठिकाने आए,
तेरी एक दीना की होए तो घोटु,
रोज ना घोटी जाए।।
बम भोला बम भोला बम भोला,
बम भोला बम भोला बम भोला।
भोलेनाथ माता पारवती को समझाते हुए,
सुन गणपति की महतारी,
तुम घोंटो भांग हमारी,
बिन भांग रहा नहीं जाए,
गौरां तुमको छोड़ दूँ लेकिन,
भांग ना छोड़ी जाए।
सुन गौरा सुन गौरा सुन गौरा
सुन गौरा सुन गौरा सुन गौरा।
भांग नहीं भगवती है ये,
घट घट में रहने वाली,
इसको पीकर ऋषि मुनि नारद,
निशदिन ध्यान लगाए,
गौरां तुमको छोड़ दूँ लेकिन,
भांग ना छोड़ी जाए।
बम भोला बम भोला बम भोला,
बम भोला बम भोला बम भोला।
भोला भांग तुम्हारी,
मैं घोटत घोटत हारी,
हमसे ना घोटी जाए,
तेरी एक दीना की होए तो घोटु,
रोज ना घोटी जाए।।
सुन गणपति की महतारी,
तुम घोंटो भांग हमारी,
बिन भांग रहा नहीं जाए,
गौरां तुमको छोड़ दूँ लेकिन
शिवजी बिहाने चले पालकी सजाई के लिरिक्स – Shivji Bihane Chale Palaki Sajai Ke Lyrics
शिवजी बिहाने चले पालकी सजाई के
भभूति रमाय के हो राम
संग संग बाराती चले
ढोलवा बजाय के घोडा दौडाई के हो राम
विष्णु जी और लक्ष्मी जी तो
गरुड़ के ऊपर चढ़ आये
दाड़ी वाले ब्रम्हा जी तो
हंस सवारी ले आये
बड़ी शान से इन्द्र आये
एरावत लेके हाथी
भैसे पे यमराज विराजे
और यमदूत सभी साथी
मस्ती में हरी गुण गाते
नारद जी खुशी मनाते
शंकर के बने बाराती विणा बजायी के
चारो को सजाई के हो राम
शिवजी बिहाने चले पालकी सजाई के
भभूति रमाय के हो राम
मस्तक पर है त्रिलोचन और
दूध सा चन्द्र विराज रहा
डमडम डमरू बाज रहा
और त्रिशूल हाथ में साज रहा
भोले बाबा को पहनाये
नर मुंडो कि नित माला
बाघम्बर के खाल ओढ़ाये
और कंधे पर मृग छाला
गंगा कि धारा बहती
कल कल कल कल कहती
बुरी नजर से इनको
रखना बचायी के हो राम
शिवजी बिहाने चले पालकी सजाई के
भभूति रमाय के हो राम
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये लिरिक्स – Shiv Bhola Bhandari Nazar Teri Mujh Par Ho Jaye Lyrics
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
मेरा घर आँगन भी खुशियों से भर जाये
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
मेरे घर खुशिया हो और तुम आ जाना
मेरे दुःख गम में भी साथ निभाजाना
तेरा हाथ दया का भी मेरे सर पर हो जाये
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
आँखों में अपनी भोले सदा प्रेम भाव रखना
मेरे मन कि माला को शिव शंकर तुम सुनना
कैलाश पे डेरा है अब मेरे दिल में हो जाये
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
विष का प्याला पीकर जग को अमृत दिया है
मै बालक हु तेरा सब कुछ तुमसे लिया है
ॐ नमः शिवाय मंत्र मेरे दिल में छप जाये
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
मै तुमको शीश नवाता हूँ लिरिक्स – Main Tumko Shish Nawata Hu Lyrics
जहाँ पवन बहे संकल्प लिए
जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं
जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते
भक्ति के सुर में गाते हैं ||
उस देवभूमि के ध्यान से
मै धन्य धन्य हो जाता हूँ
उस देवभूमि के ध्यान से
मै धन्य धन्य हो जाता हूँ ||
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
मै तुमको शीश नवाता हूँ ||
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
हो जाता हूँ, हो जाता हूँ ||
मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप
हर एक मन करता शिवजी का जाप
ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी
इतने वीरों की ये जन्मभूमी ||
तुम आँचल हो भारत का
जीवन की धूप में छाँव तुम |
तुम आँचल हो भारत का
जीवन की धूप में छाँव तुम
बस छूने से तर जाए
सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम ||
बस लिए समर्पण तन मन से
मै देवभूमी में आता हूँ
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
मै तुमको शीश नवाता हूँ ||
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ ||
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
हो जाता हूँ, हो जाता हूँ ||
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
मै तुमको शीश नवाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ ||
Shiv Ji ke Bhajan lyrics latest Shankar ji Bhajan lyrics old Shiv Ji ke Bhajan lyrics