शिव शंकर भोले भाले भक्तो के रखवाले,
तुमको लाखो परनाम,
तुमने ये संसार बनाया सभी तुम्हारी माया छाया,
सर्पो की माला वाले केलाश पर्वत वाले,
तुमको लाखो परनाम…….
तुम जल थल में तुम अम्बर में,
नगर नगर में तुम लहर लहर में,
घर घर में तुम स्वर स्वर में तुम,
कही नही तुमसा जग भर में,
डमरू बजाने वाले दुस्तो को मिटाने वाले,
तुमको लाखो परनाम…..
हर हर महादेव का नारा नर नारी घर घर में प्यारा,
दीप तुम्हारा तेल तुम्हारा दुनिया का हर खेल तुमहरा,
खेल खिलने वाले तरिवन को बचाने वाले,
तुमको लाखो परनाम…….
शिव भजन
- krishana krishana radhe krishana
- le geya le geya dil murli vala dil brij ka gawala
- kalyug me mahima bhari
- kawadiyan kawad laaye rahe
Pingback: aai aaj jaage vali raat aaj bhgto – bhakti.lyrics-in-hindi.com