Top 10 Qawwali bhajan Lyrics lyrics in hindi ,
जो बोयेगा वही पायेगा तेरा किया आगे जाएगा
जो बोयेगा वही पायेगा तेरा किया आगे जाएगा
सुख-दुःख है क्या फल कर्मों का
जैसी करनी वैसी भरनी
जो बोयेगा वही पायेगा
सबसे बड़ी पूजा है माता पिता की सेवा
किस्मत वालों को ही मिलता है ये मौक़ा
हाथ से अपने खो मत देना मौक़ा ये खिदमत का
जन्नत का दर खुल जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा
चाहे न पूजे मूरत चाहे न तीर्थ जाए
मात पिता के तन में सारे देव समाए
तू इनका दिल खुश रखे तो ईश्वर खुश हो जाए
भगवान तुझको मिल जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा
अपनों को जो अपनी दुनिया ठुकराती है
जाने अनजाने में हाय निकल जाती है
हाय लगे ना तुझको दुआ ये माँ देकर जाती है
माँ का दिल माफ़ कर जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा
शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली फ़िल्मी भजन, शिरडी साई भजन
ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है
तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से आई है लब पे बन के क़व्वाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएँ आँखों में आँसू दिल में उम्मीदें पर झोली खाली
शिरड़ी वाले …
ओ मेरे साईँ देवा तेरे सब नाम लेवा
जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे
तुम्हीं फ़रियाद सबकी तुझे है याद सबकी
बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा
अमीरों का सहारा ग़रीबों का गुज़ारा
तेरी रहमत का क़िस्सा बयाँ अकबर करे क्या
दो दिन की दुनिया दुनिया है गुलशन
सब फूल बाँटे तू सबका माली
शिरड़ी वाले …
ख़ुदा की शान तुझमें दिखे भगवान तुझमें
तुझे सब मानते हैं तेरा घर जानते हैं
चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश-क़िस्मत थोड़े
यही हर राही की मंज़िल यह हर कश्ती का साहिल
जिसे सबने निकाला उसे तूने सम्भाला
तू बिछड़ों को मिलाए बुझे दीपक जलाए
ये ग़म की रातें रातें ये काली
इनको बना दे ईद और दीवाली
शिरड़ी वाले …
तू ही फ़कीर, तू ही है राजा फ़िल्मी भजन शिरडी साई भजन
तू ही फ़कीर, तू ही है राजा
तू ही है साईं, तू ही है बाबा
साईनाथ, साईनाथ ।।१।।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।।
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ
साईनाथ, साईनाथ ।।२।।
इत देखूं तो तू लागे कन्हैया
उत देखूं तो दुर्गा मैया
नानक की मुस्कान है मुख पर
शान-ए मोहम्मद भी है मुख पर
शान-ए मोहम्मद भी है मुख पर
साईनाथ, साईनाथ ।।३।।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।।
राम नाम की है तू माला…
गौतम वाला तुझ में उजाला
नीम तेरे जीने की छाया
बदले हर सोने की काया
बदले हर सोने की काया
साईनाथ, साईनाथ ।।४।।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।।
तेरा दर है दया का सागर
सब मज़हब भरते है गागर
पवन पारस तेरी आग
तेरा पत्थर कनकन राग
तेरा पत्थर कनकन राग
साईनाथ, साईनाथ ।।५।।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।।
तेरा मंदिर सबका मदीना
जो भी आए सीखे जीना
तू चाहे तो टल जाए घात
तू ही भोला तू ही नाथ
तू ही भोला तू ही नाथ
साईनाथ, साईनाथ ।।६।।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।
साईनाथ तेरे हजारों हाथ।।
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ
साईनाथ, साईनाथ ।।७।।