मेरे दिल में बस गया है दिलदार खाटू वाला
दुनिया से क्यों डरूँ मैं मेरा यार खाटू वाला
जबसे छवि निहारी दीवाना लुट गया है
जैसे क्षमा के ऊपर परवाना मिट गया है
जादू सा कर गया है दिलदार खाटू वाला
गर्दिश ने मुझको घेरा कोई ना था सहारा
तूफ़ान में थी नैया पर दूर था किनारा
नैया का बन गया है पतवार खाटू वाला
झूठे जहां से मुझको कोई चाह अब नहीं है
छूटे तो छूट जाए परवाह अब नहीं है
मेरे साथ में खड़ा है सरकार खाटू वाला
जब जब उदास होता सपनो में श्याम आता
मुझको गले लगा कर मेरा हौंसला बढ़ता
है पालता किशन का परिवार खाटू वाला
मेरे दिल में बस गया है ..
- sai ka deewana mann hamara sai ne jaha jaha bhi jyot jalai hai
- ram ka sumiran bada sukhdayee jug ke palak haian raghurai
- kanha re kanha tujhko bulaye radha ka pyar teri radha ka pyar
- ram naam ke bharose chalna jeewan ke har path par
- ram naam japte raho jab tak ghat ghat me ram ram bhajo ram raato ram