|| मां दुर्गा के स्पेशल नवरात्रि || Maa Durga Special Navratri Bhajan Sonu Nigam Ki Madhur Awaz Mei

|| मां दुर्गा के स्पेशल नवरात्रि || Maa Durga Special Navratri Bhajan Sonu Nigam Ki Madhur Awaz Mei Sandeepmadhulata Bhakti Sansar



नवरात्रि ही एक ऐसा पर्व है जिसमें माता दुर्गा, महाकाली, महालक्ष्मी और सरस्वती की साधना कर जीवन को सार्थक किया जा सकता है। नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा विशेष फलदायी है। अगर आप जीवन में भय एवं बाधाओं से परेशान है, तो यह मंत्र आपके लिए ही हैं।

इन मंत्रों के उच्चारण से जीवन भय एवं बाधारहित होकर समस्त सुखों को प्राप्त‍ करता है। मां दुर्गा के स्वरूपों का स्मरण करते हुए निम्न मंत्रों का जप नवरा‍त्रि के अलावा प्रतिदिन किया जाए तो अधिक से अधिक सफलता प्राप्त होती है। अत: प्रत्येक मनुष्य को इन प्रभावी मंत्रों का जप अवश्य करना चाहिए।

यहां आपके लिए प्रस्तुत है मां दुर्गा के प्रिय मंत्र-

1. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।

शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

2. नवार्ण मंत्र- ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’।

3. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

4. या देवी सर्वभूतेषु तृष्णारूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।

5. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

6. या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

7. या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

8. या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

9. या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

10. या देवी सर्वभूतेषु शांतिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

11. या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

एजुकेशनल और धार्मिक चैनल हैजिसका उद्देश्य धर्म का प्रचार प्रसार करना है सभी देवताओं के स्तुति मंत्र और भजन यूट्यूब चैनल पर लॉकर जन जन तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है

नमस्कार दोस्तों आप लोग कैसे हैं आशा करता हूं आप लोग स्वस्थ और सकुशल होंगे

आप लोगों से विनम्र प्रार्थना है कि आप मेरे चैनल को लाइक शेयर सब्सक्राइब जरूर करें और बैल की घंटी बजाना ना भूलें और कोई सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें

मुझसे जुड़ने के लिए
संदीप भक्ति संसार यूट्यूब चैनल
Gmail
[email protected]

+917906909836
+919450500002

Important Notice

These All Things Copyright We just Editing and publish to Audience for entertainment purpose only.

All Right To Above Movie Label &, No Copyrights Infringement Intended We are Not Earning any Money with This Content. Their Respective Content Owner will get all Earning of this Content.

All Right Reserved to the Respective Owner

Email

[email protected]
bhajan mata rani ke सेट करो मां दया करो अब तो मुझ पर दया करो मां दया मुझ पर दया मुद्दे पर इधर भैया बूंद दिल लगाया करो मुझ पर दया करो हे लुट एक मुद्दत हो गई हाथ पसारे अभिषेक मनु पर यह बात नहीं मे ज़रिया नहीं घुमा जूनुन इन

बच्चों के लिए तुम्हें टू यह नहीं तुम्हें क्यों नहीं हम है बड़े खूबसूरत और हम है बड़े कमज़ोर हमारा तब न यूं आजमाया करो मां दया करो मां दया करो मां दया करो घुमा दया करो अब तो मुझ पर दया करो धूनी रमाए अलख जगाएं बिगड़ी बना दो बार तक मां

बना दो अष्टभुजी मां बच्चों के सर कोई तो हाथ मां तरह जीते हैं जो तेरे सहारे बावजूद कहते हुए तेरे सारे कुंतल पाया झाल मुझ पर दया करो मां दया करो मां दया करो तो मुझ पर दया करो सच्चे मन से चिंताहरण हम तो कुंवर जाएंगे इस मुद्दे को

सुलझाने की तुझे कहेंगे जो लोग यही फैलाएंगे उग छोड़ेंगे मातरम तुम्हारे हैं लुट छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे चाहे हम प्रयास कर ॐ जपा कर ॐ जपा कर ॐ जपा कर ॐ जपा कर ॐ द्यौ कि मुझे दिखा दो सुधीर भैया बड़ी देर भई ड्यू नजर लगाया

तरो वगैरह कर मुझ पर दया दया करो मां दया करो अब तुम मुझ पर दया करो कर ॐ जपा कर ॐ जपा कर ॐ जपा कर ॐ जपा कर ॐ [संगीत] कि अ की पीठ पर सवार होके आजा शेरावालिए लुटेरे ओ लुटेरे ओ लुटेरे झाल लुट जो तुम हर जगह पे लुटा

अजय कुमार झा लुट दिन अधिक लुट झाल लुट रखी घुम कहां है लुट लुट लुट के दो के प्रति नाम हुए पकाया है लुट हुआ था हुआ है कोट लुट मां शेरावाली के भक्तों की हर बात निराली होती है [संगीत] [संगीत] को जग दाती पहाड़ों वाली मां मेरी बिगड़ी

बनाने आजा ओ जग दाती पहाड़ों वाली मां मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ मेरा और सहारा कोई ना मेरा और सहारा कोई ना मेरी लाज बचाने आ जाओ मेरी लाज बचाने आ जाऊंगा जग दाती पहाड़ों वाली मां मेरी बिगड़ी बनाने आजा मां मेरी बिगड़ी बनाने आजा ओ ओ कर दो और सुनाओ

को खोल दो झाल का लुट गए तेरे बल तेरी अधीन बड़ा मैं गिर गया अब हम के घाट रॉय दी है तु म ज्योति रूपा अभय हर ने कहीं डूब न जाऊं मैं अंधेरों में हुए दो है आज तक समाचार जानवरों हूं मैं मेरियां कम

रॉय दे मैया मेरी नींद से मिटाने अ जुबान मेरी चिंता मिटाने आ जाओ जग दाती पहाड़ों वाली मां मेरी बिगड़ी बनाने आजा मां मेरी बिगड़ी बनाने आजा ओ बेवफा बेवफा लुट लुट नियमों चाणक लुट लुट लुटेरे भर हुए भंडार हमारे मोहताज हुए दाने दाने पकाएं तेरे होते हुए दिल कानपुर

हरिद्वार के स्थिति व ने कहा मेरी नाव भंवर में फंसी मेरी नाव भंवर में फंसी ईएस इस पार लगाने आ जाओ इसे पर लगाने आ जाऊंगा जग दाती पहाड़ों वाली मां मेरी बिगड़ी बनाने आजा ओ ओ हुआ है कर दो और सुनाओ हुआ था लुट लुट लुट

में हुई एक गरीब की कुटिया अन्न लोगों की नजर से गिर जाए है और सुनाओ व्यवस्थित के रंग पर मैया कहीं पानी न फिर जाए चाकरों कुछ सूझे न क्या करूं कुछ सूझे ना कोई राहत खाने आ जाओ कोई राह दिखाने अजुन जग दाती पहाड़ों वाली मां मेरी

बिगड़ी बनाने आजा मेरी बिगड़ी बनाने आजा मेरा और सहारा कोई ना मेरा और सहारा कोई ना मेरी लाज बचाने आ जाऊंगा लाज बचाने झाल के प्रति पहाड़ों वाली मां मेरी बिगड़ी बनाने आजा मां मेरी बिगड़ी बनाने आजा मां जय मां जय मां ने Maggi मजुमा ओम मे ज़िंदगी बचाने आ जाओ आओ

सोनू निगम के लिए बनाने आ जाओ [संगीत] कर दो [संगीत] झाल का [संगीत] झाल मां आजा मां ने ब्लुटूथ चित्तौड़ लुट की मां शेरोवाली ईएमआई चमरौआ लेंगे इसे अच्छी तरीके से Amazing तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा मां शेरावाली ई एम ए [प्रशंसा] क्व वजूद पहले पूजा करेंगे बारूद पर मैं

बूझ किरदार आज़माइश रॉ वाली तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा मा शेरोवाली मा शेरो वाली आजा मेहरो बालिग हैं लुट गई [संगीत] लुट झाला और सुनाओ यह त्यौहार हां यह लगाते हैं झूठ मजह रजत कि के रोम है मुझे तेरे चरणो से लगाके [संगीत]

लगते हैं झूठ मां चाह रजत कि रुकना है मुझे फिर कर्मों से मिलने के चरणों से लगी है कि मेरे आंसू कहेंगे निर्वाचित आज हम आखिर और वाले मेरे हाथों कहेंगे मेरा हाथ आजा मा शेरोवाली ई एम अमेज्ड अच्छी तो महज उन अच्छी तरह प्रॉब्लम है [संगीत] लुट [संगीत] MP3 अधिक लुट [संगीत]

लुटेरा भर्ती में तेरी मैंने जीवन की शांति पर पर कि है मैया माला तेरे नाम कि ओम भक्ति में तेरी मन में जीवन श्याम की पद्धति है मैया माला तेरे नाम तेरे नाम की मेरी भक्ति अगर कि आइस आजा मा शेरोवाली डा 178 व्यूज

लुट झपर ने पूछा कि जहां यह नंबर कुछ पर न पूज्य कुंआ थल आज़माइश रॉ वाले तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा मां शेरावाली बाढ़ आंखें खोलो रॉबिन झाली ढ ढ हुआ था वाली पीढी चेहरों वाली पीढी भरदे भरदे भरदे मां झोली भरदे भरदे मां अपने

भक्तों का कल्याण कर दे भरदे भरदे भरदे मां झोलियां भर दे दी कि वह चार्ज चकली वाली वसुंधरा खोज मंदिरों वाली हुं झाल द्वार तुम्हारे लाकर मेरियां द्वार तुम्हारे लाकर मैया कहते है हरख सवाली भरदे भरदे भरदे मां झोली भरदे झोली लुट लुट लुट आए हैं हम भर धूप चलते हैं

पेन के व्यक्ति हमारी करो मंजूर मैया रितिक बैंग को दर्शाती है नाम तेरा धो मुरादें तेरे खजाने को है भरपूर मईया रे बजाओ हुआ था पशु है जो लेने वाले तुम्हे झा को लंबे दुर्गा ताले संभलें शरण तुम्हारी लाख लोगों को आए चरण तुम्हारी ईएस लाख लोगों

को आय पर कहना सब चाहेगी भरदे भरदे भरदे मां दुनिया भर दे झोली [संगीत] MP3 कि तरुण सागर से दो बूंद हम भी चलेंगे इस लार को है चीन सागर का अंबे मैया कुछ ना घटे का या इन थे है दया की तो जो मैया ज्योति जगह राधे

जीवन से अंधियारा दूर हटे का याद तेरी झाल उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे झाले ओ दुनिया के रखवाले दुनिया की रखेंगे इस चरण कमल पे झुके अधिक को चरण कमल पे जो कि अ ने को अर्पिता सबूत कि है भरदे भरदे भरदे मां जो लिए अमेज़ लिए MP3

है स्पीड यानों को तारा ढूंढे अच्छी तरह को तारा अनु को धुंध खाली है को यह मैया दामन हमारा है ए मईया के भैया संग तारों यह नहीं हुआ था होगा यह एहसान हम पर तुम्हारा है लुट झाल होम मैया शेरावली ई ए हॉट डर्टी मेहराबानी ईएस हाथ पसारे बर्थडे लें हैं

हाथ पसारे वानखेड़े हैं फरहा तप्त कि शेयर गैर मर्द मर्द मर्द दिमाग दुनिया भर दे दो एक मां अपने भक्तों का कल्याण कर देते हैं झाल भरदे भरदे भरदे मां झोलियां भर दे दुनिया रे अ अ [संगीत] झाल #म #दरग #क #सपशल #नवरतर #Maa #Durga #Special #Navratri #Bhajan #Sonu #Nigam #Madhur #Awaz #Mei
Sandeepmadhulata Bhakti Sansar More From Bhakti.Lyrics-in-Hindi.com

Leave a Comment