Aaya Bulava Bhawan Se Devi Bhajan I LAKHBIR SINGH #bhajan #matakibhetein #lyrics #record #bhaktisong

Aaya Bulava Bhawan Se Devi Bhajan I LAKHBIR SINGH #bhajan #matakibhetein #lyrics #record #bhaktisong anik sharma

Aaya Bulava Bhawan Se I Devi Bhajan I LAKHBIR SINGH LAKKHA I Beta …
YouTube · T-Series Bhakti Sagar
22 May 2011आया बुलावा भवन से मैं रह माता की भेंट #bhajan #matakibhetein #live #record #bhaktisong
original credits

singer lakhbir singh lakha ji
आया बुलावा भवन से मैं रह ना पाई लख्खा जी भजन लिरिक्स (हिन्दी)

आया बुलावा भवन से,
मैं रह ना पाई।।

श्लोक तेरे दरश की धुन में माता,
हम है हुए मतवाले,
रोक सकी ना आंधियां हमको,
ना ही बादल काले,
चढ़ चढ़ कठिन चढ़ाइया,
बेशक पाँव में पड़ गए छाले,
फिर भी तेरे दर आ पहुंचे,
हम है किस्मत वाले।

तेरी जय हो भवानी,
जय जय महा रानी।

आया बुलावा भवन से,
मैं रह ना पाई
अपने पति संग चढ़ के चढ़ाई,
नंगे पाँव आई,
लाल चुनरी चढाऊं, जय हो माँ,
तेरी ज्योति जगाऊं, जय हो माँ,
बस इतना वर चाहूँ,
मैं बस इतना वर पाऊं,
दर्शन को हर साल,
सदा सुहागन ही आऊं।।

तेरी जय हो भवानी,
जय जय महा रानी।

हे अखंड ज्योत वाली माता,
मेरा भी अखंड सुहाग रहे,
सदा खनके चूड़ियाँ मेरे हाथों में,
सिंदूर भरी ये मेरी मांग रहे |
महके परिवार, जय हो माँ,
रहे खिली बहार, जय हो माँ,
कलियों की तरह मुस्काऊँ,
कलियों की तरह मुस्काऊँ,
दर्शन को हर साल,
सदा सुहागन ही आऊं।।

तेरी जय हो भवानी,
जय जय महा रानी।

अपने भक्तो पर करती हो,
उपकार सदा,
ममता के खोले रहती हो,
भण्डार सदा,
मैं तो आई तेरे द्वार, जय हो माँ,
मेरे भाग्य सवार, जय हो माँ,
तेरी नित नित ज्योत जगाऊं,
तेरी नित नित ज्योत जगाऊं,
दर्शन को हर साल,
सदा सुहागन ही आऊं।।

तेरी जय हो भवानी,
जय जय महा रानी।

मुझको वर दो मेरा स्वामी,
तेरी भक्ति में मगन रहे,
जब तक यह जीवन रहे सरल,
लक्खा को तेरी लगन रहे

bhajan lyrics #Aaya #Bulava #Bhawan #Devi #Bhajan #LAKHBIR #SINGH #bhajan #matakibhetein #lyrics #record #bhaktisong
anik sharma More From Bhakti.Lyrics-in-Hindi.com
https://i.ytimg.com/vi/Ib1qCl_VXFk/hqdefault.jpg UChp-aFWfilJPfANuy_F0YWg

Leave a Comment