Non Stop Beautiful Sai Baba Bhajans | Sai Baba Songs | Bhakti Songs | Sai Baba Ji Ke Bhajan Sai Aashirwad
Non Stop Beautiful Sai Baba Bhajans | Sai Baba Songs | Bhakti Songs | Sai Baba Ji Ke Bhajan
01 Haath Mai Jholi Aur Kamandal 00:01
02 Sai Tum Hi Hu Maat Pita _ :05:43
03 subah savere lekar tera naam sai 11:53
04 Sainath Teri Karuna Ki Chhaya 17:59
05 SAI KO APNA MEET BANAYEGA 23:26
06 Teri Shirdi Mein Gunjh Rahe Jaikare.wav 31:15
07 SAI RAM SAI SHYAM NEW TRACK SINGER PAMELA JAIN 37:44
08 Charo Dham Ka Fal Hai Teri Shirdi Mein.wav 44:02
09 JAB CHINTA KOI SATAYE 51:58
Wings Music presents ‘Sai Aashirwad ‘ channel. You will find here Devotional music like: Bhajans, Aarti’s, Mantras, Meditation Chants, Jaap, Shlokas, Amritwani and Kirtan’s.
साई बाबा के मधुर भजननो को सुनने के लिए आपके अपने चैनल को SUBSCRIBE करे व अन्य भक्तो के साथ Share करे व वीडियो को Like करना न भूलें @Sai Aashirwad
Sai Baba Best Bhajan :
🙏🏻 Saibaba Dhoop Aarti :
🙏🏻 शिर्डीवाले तेरे दर पे
🙏🏻 Sai Chalisa :
🙏🏻Hey Sai Rama :
🙏🏻Sai Mantra :
🙏🏻Sai Baba Aarti :
🙏🏻Top 10 Sai Baba Bhajans :
🙏🏻Best Sai Bhajan :
Must Hear Playlists:
► 卐 Aartis, Mantras, Chalisa, Dhun & Bhajans 卐
► Sai Baba Bhajan Songs:
► गुरुवार भक्ति : Nonstop Sai Baba Bhajan
Must Hear:
►10 Sai Baba Bhajan | Hits Of Suresh Wadkar | Sai Baba Songs | Sai Baba Mantra
►10 Anup Jalota Bhajans | Hindi Non Stop Bhajan Sandhya | Anup Jalota Songs
►10 Sai Baba Songs || Achyutam Keshavam || Om Sai Namo Namah || Sai Chalisa || Sai Mantra
►Saibaba Dhoop Aarti | साईबाबा धूप आरती : (Evening Aarti) Original Aarti | Pramod Medhi
Also Watch Our Channel:
►India’s leading Devotional Channel for Bhajans, Aartis and Mantras
Subscribe to:
►For Pop Music and Album Songs
Subscribe to:
►For Ganesh Bhajan, Mantra, Meditation and Ganesh Aartis
Subscribe to:
►For Marathi Devotional like Jagrans, Gondhal, Katha and many more Folk Sangeet
Subscribe to:
#SaiBabaBhajans #SaiBabaSongs #BhaktiSongs
Send us your suggestions/requests for bhajans, mantras, etc and we will try to fulfil it at the earliest.
भजन [संगीत] कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई कमाल है कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई कमाल [संगीत] है हाथ में ो और कमंडल सर पे बंधा रुमाल हाथ में झोली और कमंडल सर पे बंधा रुमाल मेरा बाबा बड़ा कमाल मेरा साई बड़ा कमाल
मेरा बाबा बड़ा कमाल मेरा साई बड़ा कमाल चिलम चिमटा लेके बाबा चलता धीमी चाल चिलम चिमटा लेके बाबा चलता धीमी चाल मेरा बाबा बड़ा कमाल मेरा मेरा साई बड़ा कमाल मेरा बाबा बड़ा कमाल मेरा साई बड़ा [संगीत] कमाल कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई
कमाल है कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साही कमाल [संगीत] है [संगीत] चाह नहीं है आके कोई छपन भोग लगाए श्रद्धा से जो इन्हें खिलाए बाबा प्रेम सिखाए बाबा बड़ा कमाल है साई बड़ा कमाल है बाबा बड़ा कमाल है साई बड़ा कमाल है चाह
नहीं है आके कोई छपन भोग लगाए श्रद्धा से जो इन्हें खिलाए बाबा प्रेम सिखाए मेरे सतगुरु साईनाथ का दिल है बड़ा विशाल कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई कमाल है कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साही कमाल है हाथ में झोली और कमंडल सर पे बंधा रुमाल हाथ
में झोली और कमंडल सर पे बंधा रुमाल मेरा बाबा ब बड़ा कमाल मेरा साई बड़ा कमाल मेरा बाबा बड़ा कमाल मेरा साई बड़ा [संगीत] [संगीत] कमाल कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई कमाल है कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई कमाल है बेश फकीरी धारे साई मुखड़ा भोला
भाला नीम तले शिरड़ी में बैठा भक्तों का रखवाला बाबा बड़ा कमाल है साई बड़ा कमाल है बाबा बड़ा कमाल है साई बड़ा कमा भेष फकीरी धारे साई मुखड़ा बोला भाला नीम तले शिरड़ी में बैठा भक्तों का रखवाला छोटे बड़े का भेद न करता रखता सबका
ख्याल कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई कमाल है कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई कमाल है हाथ में झोली और कमंडल सर पे बंधा रुमाल हाथ में झोली और कमंडल सर पे बंधा रुमाल में मेरा बाबा बड़ा कमाल मेरा साई बड़ा कमाल मेरा बाबा बड़ा कमाल मेरा साई बड़ा
[संगीत] कमाल कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई कमाल है कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साही कमाल है [संगीत] लाखों ही उपकार किए है सबकी विपदा टाली आज तलक दरबार से कोई लौटा नहीं है खाली बाबा बड़ा कमाल है साई बड़ा कमाल है बाबा बड़ा
कमाल है साई बड़ा कमाल है लाखों ही उपकार की ये है सबकी विपदा टाली आज तलक दरबार से कोई लौटा नहीं है खाली अपनी एक नजर से सबको कर देता खुशहाल कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई कमाल है कमाल है भाई कमाल है भाई मेरा साई
कमाल है हाथ में झोली और कमंडल सर पे बंधा रुमाल हाथ में झोली और कमंडल सर पे बंधा रुमाल मेरा बाबा बड़ा कमाल मेरा साई बड़ा कमाल मेरा बाबा बड़ा कमाल मेरा साई बड़ा [संगीत] कमाल [संगीत] साईं तुम हो पिता तुम ही माता तुम ही दाता विधाता हो
मेरे साई तुम हो पिता तुम ही माता तुम ही दाता विधाता हो मेरे मेरे हृदय के मंदिर में बाबा है युगों से तुम्हारे बसेरे साई तुम हो पिता तुम ही माता तुम ही दाता विधा ता हो मेरे मेरे हृदय के मंदिर में बाबा है युगों से तुम्हारे
बसेरे साई तुम हो पिता तुम ही माता तुम ही दाता विधाता हो [संगीत] मेरे [संगीत] मैं मेरी हर सांस में साई तुम हो मेरे विश्वास में साई तुम हो मेरी उम्मीद तुमसे बंधी है मेरी हर आस में साई तुम हो नाम जपती हूं मैं जब तुम्हारा दूर होते हैं न के
अंधेरे मेरे हृदय के मंदिर में बाबा है युगों से तुम्हारे बसेरे साई तुम हो पिता तुम ही माता तुम ही दाता विधाता हो मेरे मेरे हृदय के मंदिर में बाबा है युगों से तुम्हारे बसे साई तुम हो पिता तुम ही माता तुम ही दाता विधाता हो मेरे साईराम साई ओम साई राम साई
[संगीत] राम साई ओम साई ओम साई ओम साइया तुमने श्रद्धा का रास्ता दिखाया सब्र करना तुम ही ने सिखाया एक है सारी दुनिया के मालिक साय तुमने ही मुझको बताया याद मुझको तुम्हारे वचन है दूर है मुझसे पापों के ढेरे मेरे हृदय के मंदिर में बाबा है युगों से तुम्हारे बसे
रे साई तुम हो पिता तुम ही माता तुम ही दाता विधाता हूं तेरे मेरे हृदय के मंदिर में बाबा है यु गोंस तुम्हारे बसेरे साई तुम हो पिता तुम ही माता तुम ही दाता विधाता हो मे साई ओम साई ओम साई राम साई ओम साई ओम साई ओम साई ओम साई
ओम साई ओम साई ओम साई ओम साई ओम साई ओम साई ओम साई ओम [संगीत] साई [संगीत] सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम साई करते हैं हम सदा शुरू काम साई सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम साई करते हैं हम सदा शुरू हर काम साई मेरे साई मेरे साई मेरे
साई सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम साई करते हैं हम सदा शुरू काम साई सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम साई करते हैं हम सदा शुरू हर काम [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] साई तेरा नाम है साईं बाबा रहमत वाला सुख समृद्धि और ये साई बरकत वाला तेरा नाम है साईं बाबा रहमत
वाला सुख समृद्धि और ये साई बरकत वाला देखा तेरे नाम का जलवा हमने निराला गैरों को ये अपना पल में बनाने वाला तेरा दर्शन करके आठो याम साई करते हैं हम सदा शुरू हर काम साई सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम साई करते हैं हम सदा शुरू परर काम साई [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत]
साईंनाथ जी जिन पे महर तुम अपनी करते सुख समृद्धि देकर उनके दुख सब हर दे साईनाथ जी जिन पे महर तुम अपनी करते सुख समृद्धि देकर उनके दुख सब हर दे इस दुनिया में दर दर जो भी मारे फिरते तेरी दया से उनके बिगड़े भाग्य सवर
दे मन से लगाकर हर पलते तेरा ध्यान साई करते हैं हम सदा शुरू हर काम साई सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम साई करते है हम सदा शुरू परर काम [संगीत] [प्रशंसा] साई [संगीत] आकर जो भी शेष तेरे दर पर झुक जाता उनसे जोड़ लेते तुम जन्म जन्म का नाथा
आकर जो भी शेष तेरे दर पर झुक जाता उनसे जोड़ लेते तुम जन्मो जन्म का नाथा बन जाते तुम जिसके सखा बंधु भी तुमाता उसका कोई कार्य नहीं जग में रुक पाता मान की तेरी शिरडी ार धाम साई करते हैं हम सदा शुरू हर काम साई सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम
साई करते हैं हम सदा शुरू भर काम [संगीत] साई [संगीत] [संगीत] साईनाथ तेरी करुणा की छाया हर पल हमको मिलती रहे साईनाथ तेरी करुणा की छाया हर पल हमको मिलती रहे तेरी दया की बरखा में साई जीवन की बगिया खेलती रहे साईनाथ तेरी करुणा की छाया हर पल हमको मिलती रहे [संगीत]
धन्य धन्य है जीवन मेरा तेरा हमें जो सा हाथ मिला इतना दयालु करुणा कारी हमें हमारा नाथ मिला तेरे इशारे मेरी नैया परम धाम तक चलती रहे साई नाथ तेरी करुणा की छाया हर पल हमको मिलती [संगीत] रहे [संगीत] सतगुरु बनके राह दिखाई जीवन पथ आसान किए पग पग पर तूने मेरे
साई अनहद ही एहसान किए जन्मों जन्मों तक इन नैनों में साईं की ज्योति जलती रहे साईनाथ तेरी करुणा की छाया हर पल हमको मिलती [संगीत] रहे सिर पे हमारे हाथ रखा है हमको धीर बंधाया है विकट घड़ी में तुमने आकर अपने गले से लगाया है तेरे धाम से मेरे रा
है इसी तरह से मिलती रहे साई नाथ तेरी करुणा की छाया हर पल हमको मिलती रहे [संगीत] [संगीत] साईं को जो अपना मीत बनाएगा साईं को जो अपना मीत बनाएगा साई कृपा से दुनिया में यश पाएगा साई राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं जी के गुण यहां जो भी
[संगीत] गाएगा साई जी के गुण यहां जो भी गाएगा जीवन उसका मंगलमय हो जाएगा साई राम साई राम साई राम साई राम साई राम साई राम ओम साई राम साईं राम ओम साईं राम साईं [संगीत] राम [संगीत] भेद भाव साई नहीं माने सबको अपने गले लगाए
अपनी शरण में लेकर साए सबकी बिगड़ी बात बनाए भेद भाव साई नहीं माने सब को अपने गले लगाए अपनी शरण में लेकर साई सबकी बिगड़ी बात बनाए साईं का गुणगान जो मन से गाएगा साईं का गुणगान जो मन से गाएगा जीवन उसका मंगलमय हो जाएगा
साई राम साईं राम साई राम साई राम साई राम साई राम साई को जो अपना मीत बनाएगा साई को जो अपना मीत बनाएगा साईं कृपा से दुनिया में यश पाएगा सई राम साई राम साई राम साई राम साई राम साई [संगीत] [प्रशंसा] राम [प्रशंसा] लाखों को पावन है बनाया भव से पार उतारे
साई जन्म सफल हो जाए उसका जिसके बने सहारे साई लाखों को पावन है बनाया भव से पार उतारे साई जन्म सफल हो जाए उसका जिसके बने सहारे साई ध्यान में साई के जो खो जाएगा ध्यान में साई के जो खो जाएगा जीवन उसका मंगलमय हो
जाएगा साई राम साई राम साई राम साई राम साई राम साई राम साई को जो अपना मीत बनाएगा साईं को जो अपना मीत बनाएगा साई कृपा से दुनिया में यश पाएगा साई राम साई राम साई राम साई राम साई राम साई राम ओम साई राम साई राम ओम साईं राम साईं [संगीत] राम
[संगीत] भटकने वाला भक्त कोई भी साई के दर पे जो भी आया मन के अंधेरे मिटे हैं उसके ऐसा उजाला उसने पाया टकने वाला भक्त कोई भी साई के दर पे जो भी आया मन के अंधेरे मिटे हैं उसके ऐसा उजाला उसने पाया साई नाम की ज्योति जो जलाए [संगीत]
ग साईं नाम की ज्योति जो [संगीत] जलाए जीवन उसका मंगलमय हो जाएगा साई राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साई को जो अपना मीत बनाएगा साई को जो अपना मीत बनाएगा साई कृपा से दुनिया में यश पाएगा साई राम साई राम साई राम साई राम साई राम साई
[संगीत] [संगीत] [प्रशंसा] राम [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] जय जय साई राम जय जय साईं राम जय जय साईं राम जय जय साईं राम बड़े बड़े मानी अभिमानी झुकते आके द्वारे तूफानों से भक्तों की तू नैया पार उतारे तेरी शिरडी में गूंज रहे जयकार तेरी शिरली में गूंज रहे
जयकार बड़े बड़े मानी अभिमानी झुकते आके द्वारे तूफानों से भक्तों की तनया पार उतारे तेरी शिरडी में गूंज रहे जयकार री शिर में ूज रहे जयकारे साईं राम साईं राम साईं राम जय साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम जय साईं [संगीत] राम [संगीत]
हो तेरी महिमा गाए जगत में ज्ञानी और महा ज्ञानी हो तेरी महिमा गाए जगत में ज्ञानी और महा ज्ञानी देख अनोखे हा तेरे कर्ष में शक्ति जगने है मानी दीन दुखी तेरे आए शरण में बिगड़े काज संवारे तूफानों से भक्तों की तनया बार उतारे तेरी शिरडी में गूंज रहे जयकारे री
शिर में गूंज रहे जयकारे साईं राम साईं राम साईं राम जय साईं राम साई राम साईं राम साईं राम जय साईं [संगीत] राम [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] जय जय साईं राम जय जय साईं राम जय जय साईं राम जय जय साईं राम जल तूने दीप जला के अचरज कर
डाला हो जल से तूने दीप जला के अचरज कर डाला श्रद्धा सबूरी से जो आए उनका संकट टाला तेरी लीला कोई ना जाने भक्तों के रखवारे तूफानों से भक्तों की नैया पार उतारे तेरी शिरडी में गूंज रहे जयकारे तेरी शिरडी में गूंज रहे जय कारे साईं राम
साईं राम साईं राम जय साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम जय साईं राम [संगीत] हो तेरा कर्म हो जिस पे साई कभी ना ठोकर खाए हां तेरा कर्म हो जिस पे साई कभी ना ठोकर खाए तेरी रहमत जिस पे बरसे वो जग में मुस्काए साईं भक्तों की राहों से दूर करे
अंधियारे तूफानों से भक्तों की नैया पार उतारे तेरी शिरडी में गूंज रहे जयकारे तेरी शिरडी में गूंज रहे जयकारे साईं राम साईं राम साईं राम जय सा राम साईं राम साईं राम साईं राम जय साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम जय साईं [संगीत] [संगीत] राम [संगीत] [संगीत] साई राम साई
श्याम साचा है तेरा धाम साई राम साई श्याम साचा है तेरा नाम जहां हर पल शिरडी वाले तू कमाल करता है जो भी आए तेरे द्वारे तू निहाल करता है साई राम साई श्याम साचा है तेरा धाम साई राम साई श्याम साचा है तेरा [संगीत] [संगीत] नाम बनती है
तकदीर साईं तेरे दरबार में बस तू ही निभाए साथ मेरा संसार में अपना सभी कोपल में साई तू बनाए दिल को सुख मिलता है साई तेरे प्यार में मिले मन को कर लेते ही तेरा नाम साई राम साई श्याम साचा है तेरा धा जहां हर पल शिरडी वाले तू कमाल करता है
जो भी आए तेरे द्वारे तू निहाल करता है साईं राम साईं श्याम साचा है तेरा धाम साई राम साई श्याम साचा है तेरा [संगीत] [संगीत] धाम [संगीत] तेरे कर्म से सारी मुसीबत ल जाती है मुश्किल हजारों आसान हो जाती है श्रद्धा और सबूरी जो मन में समाती है मन की सारी
शंकाएं पल में मिट जाती है व से जो भजे साई जी को आठो याम साई राम साई श्याम साचा है तेरा नाम जहां हर पल शिरडी वाले तू कमाल करता है जो भी आए तेरे द्वारे तू निहाल करता है साई राम साई श्याम साचा है तेरा धाम साई राम साई श्याम साचा
है तेरा [संगीत] [संगीत] नाम [संगीत] अपना एक पल में बेगाना हो जाता है हर दम अपने भक्तों का साई साथ निभाता है मेरा साई अपनी जब कृपा बरसाता है दामन हमेशा ही छोटा पड़ जाता है बरसे रहमत साई की सुब हो शाम साई राम साई श्याम साचा है तेरा
नाम जहां हर पल शिरडी वाली तू कमाल करता है जो भी आए तेरे दारे तू निहाल करता है साई राम साई श्याम साचा है तेरा धाम साई राम साई श्याम साचा है तेरा [संगीत] नाम [संगीत] आ [संगीत] साई के दर पे जाके जैसा मांगो वैसा मिल जाए कोई भी जाए शिरडी
वहां से खाली लौट के ना आए वहां पे बरसती है रहमतों की बारिश साई चरणों में जाके हर भक्त यही गाए चारों धामों का फल है तेरी शिरडी में चारों धाम का फल है तेरी शिरडी में चारों धामों का फल है तेरी शिरडी में चारों धाम
का फल है तेरी शिरडी में चारों धाम का फल है तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरड़ी में खिले है सुख के कमल ये तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में
चारों धामों का फल है तेरी शिरडी में चार धाम का फल है तेरी शिर [संगीत] में [संगीत] जहां दिन रहन चलती है ज्योति जहां दिन रन जलती है ज्योति जहां बट है साई की भभूति यही साई का मंदिर सलोना जहां कंकर भी हो जाते हैं मोती होती
भक्ति होती भक्ति सफल ये तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में चारों धामों का फल है तेरी शिरडी में चार धाम का फल है तेरी शिरडी [संगीत] में [संगीत] शिरडी के दरबार में साईं राम चाहे राजा हो
चाहे भिखारी हो सबको एक नजर से देखते हैं और सब पर कृपा करते हैं चाहे राजा हो चाहे खारी तेरे चरणों में सब है पुजारी तूने सबको गले लगाया तूने हर एक विपदा निवारी भाग ये जाते भाग्य है जाते बदल ये तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में हर
मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में चारों धामों का फल है तेरी शिरडी में चा धाम का फल है तेरी शिरड़ी [संगीत] में [संगीत] [संगीत] ना देरे तेरे दाना ना तेरे तेरे दाना ना तेरे तेरे दान तनम तनम तनम तनम तनम जहां मिलती है करुणा की छाया जहां हो जाती निर्मल
काया जहां बांझ की गोदे भरी है जहां मिलती है निर्धन को माया मिले हैं मिले है निर्बल को बल तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरड़ी में चारों दामों का फल है तेरी शिरडी में चार धाम का फल है तेरी शिरडी
खिले है सुख के कमल ये तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में हर मुश्किल का हल है तेरी शिरडी में चारों धामों का फल है तेरी शिरडी में चारों धामों का फल है तेरी शिरडी [संगीत] में [संगीत] ओम साईं जय जय साईं शिरडी साई मेरे श्याम ओम
साई जय जय साई शिरडी साई मेरे राम [संगीत] [संगीत] हो जब चिंता कोई सताए तो साई भजो जब चिंता कोई सताए तो साई भजो जब व्याकुल मन घबराए तो साई भजो जब व्याकुल मन घबराए तो साई भजो जब चिंता कोई सताए तो साईं भजो साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम
साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम सा सा राम साई राम साई राम साई [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] राम जीवन में कितनी उलझन है मन ये मेरा घबराता मन ये मेरा [प्रशंसा] घबराता अच्छे अच्छों को ऐसे में रस्ता नजर नहीं [प्रशंसा] आता रस्ता नजर नहीं
आता जब रास्ता नजर ना आए साई राम साई राम साई राम जब रस्ता नजर ना आए तो साई भजो जब चिंता कोई सताए तो साई भजो जब व्याकुल मन घबराए तो साई भजो जब व्याकुल मन घबराए तो साई भजो जब चिंता कोई सताए तो साई
भजो साई राम साई राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साई राम साई राम ओम साई जय जय साई शिर साई मेरे राम ओम साई जय जय साई शि साई मेरे [संगीत] राम [संगीत]
साई नाम को जपने से ही कष्ट सभी मिट जाते हां कष्ट सभी मिट [प्रशंसा] जाते साई नाम की रोशनी से अंधियारे टल जाते हां अंधियारे टल जाते फिर भी अंधियारे [संगीत] [प्रशंसा] आए फिर भी अंधियारे आए तो साई भजो जब चिंता कोई सताए तो सा साई भजो जब व्याकुल मन घबराए तो साई
भजो जब व्याकुल मन घबराए तो साई भजो जब चिंता कोई सताए तो साईं भजो साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साई राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम सा [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] राम
साई ने ईश्वर रूप में शिरडी में डेरा लगाया शिरडी में डेरा लगाया शिरडी में आकर साई ने सबका काम [प्रशंसा] बनाया सबका काम [प्रशंसा] बनाया कोई काम अटक जब [प्रशंसा] जाए कोई काम अटक जब जाए तो साईं भजो जब चिंता कोई सताए तो साईं भजो जब व्याकुल मन घबराए तो साई भजो
जब व्याकुल मन घबराए तो साई भजो जब चिंता कोई सताए तो साईं भजो साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं
राम साईं राम साईं राम साईं राम राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम #Stop #Beautiful #Sai #Baba #Bhajans #Sai #Baba #Songs #Bhakti #Songs #Sai #Baba #Bhajan
Sai Aashirwad More From Bhakti.Lyrics-in-Hindi.com