Ye Malik Tere Bande Hum Lyrics | ये मालिक तेरे बंदे हम लिरिक्स | Kalpana Maske
Ye Malik Tere Bande Hum Lyrics | ये मालिक तेरे बंदे हम लिरिक्स |
Original Song Credit To
गाना / Title: ऐ मालिक तेरे बंदे हम – ai maalik tere ba.nde ham
चित्रपट / Film: दो आँखें बारह हाथ-(Do Ankhen Baarah Hath)
संगीतकार / Music Director: Vasant Desai
गीतकार / Lyricist: भरत व्यास-(Bharat Vyas)
गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar), मन्ना डे-(Manna De)
ऐ मालिक तेरे बंदे हम
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम
ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इनसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर
कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छिपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम
जो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें …
जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें
हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें …
बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमीं
पर तू जो खड़ा
है दयालू बड़ा
तेरी कृपा से धरती थमी
दिया तूने जो हमको जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें …
🌹🌹🌹🌹
👇 ” Kalpana’S Dictionary ” ये मेरा इंग्लिश Vocabulary का दूसरा YouTube Channel हैं अगर आपको ज्ञानवर्धक लगे तो जरूर Subscribe करे
bhajan lyrics #Malik #Tere #Bande #Hum #Lyrics #य #मलक #तर #बद #हम #लरकस
Kalpana Maske More From Bhakti.Lyrics-in-Hindi.com
https://i.ytimg.com/vi/eXBMoHGCEDQ/hqdefault.jpg UC5t8VfCetohancvpYPeeJFA